ताडोबा के 17 वर्षीय वाघडोह बाघ की प्राकृतिक मौत हुई

चंद्रपुर- चंद्रपुर के ताडोबा –अंधारी व्याघ्र प्रकल्प में 17 वर्षीय बाघ की सोमवार सुबह मौत हो गई.मृतक बाघ को वाघडोह नाम से पहचाना जाता था.दो दिन पहले ही इसी बाघ के हमले में एक चरवाहे की मौत हो गई थी और सोमवार सुबह उसका शव बरामद हुआ.बाघ द्वारा चरवाहे को मौत के घाट उतारे जाने के बाद से वन विभाग उस पर नजर रखे हुआ था और उसकी तबीयत भी ख़राब चल रही थी.शव के बरामद होने के बाद वन विभाग ने बताया कि उसकी मौत प्राकृतिक है.कुछ दिन पहले ही वाघडोह की कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई थी.उम्र अधिक हो जाने की वजह से वह शिकार करने में भी असमर्थ हो चला था.इसलिए उसने जंगल से सटे सिनाला गांव में अपना वास्तव इन दिनों बना लिया था.

admin